यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय, प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी
खुशखबरी ! आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बढ़े हुए मानदेय की घोषणा करेंगे मुख्यमंत्री योगी
प्रदेश में कार्यरत 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना के दौरान 10 श्रेष्ठ अभियान चलाने वाले जिलों की तीन उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में 500 रुपए तक प्रतिमाह बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने भेजा था। इस पर निर्णय लिया जा चुका है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री आज के कार्यक्रम में करेंगे। वहीं बीते दो सालों में कोरोना से लड़ाई में साथ देने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को अलग से भत्ता भी देने की तैयारी है। इससे पहले आशा बहुओं के मानदेय में 750 रुपए, अनुदेशकों के मानदेय में 2000 रुपए और रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।
इससे पहले 14 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार मानदेय कितना बढ़ा है इसे नीचे देख सकते हैं-
3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का बढ़ चुका है मानदेय-
पद संख्या--अभी तक मानदेय ---प्रोत्साहन राशि कुल मानदेय+प्रोत्साहन राशि
आंगनबाड़ी कार्यकत्री- (1.89 लाख)-- 5500 रुपये-----------1500 रुपये -----------7000 रुपये
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री (18 हजार) --4250 रुपये -----------1250 रुपये-----------5500 रुपये
आंगनबाड़ी सहायिकाएं (1.66 लाख)--3250 रुपये -----------750 रुपये-----------4000 रुपये
प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का फैसला किया है। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में किए गए सराहनीय कार्य के लिए तीनों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
यह फैसला शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में लिया गया। कैबिनेट ने इस संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। मानदेय में बढ़ोत्तरी की धनराशि एवं प्रोत्साहन राशि की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जाएगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ₹500 मानदेय बढ़ा
लखनऊ : योगी कैबिनेट ने शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में 500 रुपये तक प्रति माह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण के दौरान अच्छा काम करने के लिए 500 रुपये महीना के हिसाब से चार महीने की प्रोत्साहन राशि यानी दो हजार रुपये भी प्रदान करेगी।
No comments:
Write comments