विद्यालयों के जीर्णोंद्धार में 50 प्रतिशत आर्थिक मदद करेगी यूपी सरकार
माध्यमिक व संस्कृत शिक्षा के सहायता प्राप्त विद्यालयों के जीर्णोंद्धार, मरम्मत, निर्माण व अवस्थापना सुविधाओं में प्रदेश सरकार भी 50 प्रतिशत मदद क रेगी। योगी कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूर दे दी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अभी तक इन कार्यों के लिए सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधन को ही धन की व्यवस्था करनी होती थी।
प्रबंधन के पास पर्याप्त बजट न होने से विद्यालयों का अपेक्षित रखरखाव नहीं हो पाता था। ऐसे में इन कार्यों के लिए आवश्यक बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा विद्यालय प्रबंधन और शेष 50 प्रतिशत राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। सरकारी सहायता का भुगतान तीन किस्तों में होगा। पहले 15 प्रतिशत राशि दी जाएगी। इसके बाद उसकी उपयोगिता सिद्ध होने पर 50 प्रतिशत राशि दी जाएगी और शेष 35 प्रतिशत राशि अंत में दी जाएगी।
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं के सृजन के लिए अनुदान देने का फैसला
कैबिनेट ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं के सृजन के लिए सहयोगी अनुदान के लिए तैयार की गई गाइडलाइन को भी मंजूरी दी।
इसके तहत 50 साल पुराने विद्यालयों को ही अनुदान मिलेगा। यह शर्त भी होगी कि जितना पैसा विद्यालय अपने पास से खर्च करेंगे, उतना ही पैसा राज्य सरकार भी अनुदान के लिए देगी। राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में इसके लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
No comments:
Write comments