प्रधानाचार्य भर्ती को विद्यालयों से मांगी ज्येष्ठता सूची
प्रयागराज : सूबे के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 की चयन प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने सूबे के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर विद्यालयों के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची मांगी है। यह सूची दस जनवरी तक ऑनलाइन मोड में उपलब्ध करानी है। इसमें सभी विद्यालयों के दो-दो वरिष्ठ शिक्षकों की सूची देनी होगी।
विदित हो कि प्रधानाचार्यों के 599 पदों के लिए चयन बोर्ड ने दिसंबर 2013 में विज्ञापन जारी किया था। लेकिन साक्षात्कार अब तक शुरू नहीं हो सके थे। चयन बोर्ड ने ऑफलाइन प्राप्त आवेदन-पत्रों को शनिवार को ऑनलाइन जारी करते हुए उसमें अंकित सूचनाओं का सत्यापन संबंधित अभ्यर्थियों से कराने का निर्णय लिया है। सत्यापन के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विस्तृत अनुदेश तथा पोर्टल का लिंक अपलोड किया गया है। सचिव ने कहा है कि दस जनवरी तक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची उपल्ब्ध करानी है।
No comments:
Write comments