यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कम हो गए 14000 छात्र
लखनऊ । कोरोना महामारी की वजह से यूपी बोर्ड वर्ष 2021 की परीक्षाएं नहीं हो पाईं और पंजीकृत छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया। अब वर्ष 2022 की परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन पिछले साल की तुलना में 13 हजार 972 छात्र इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कम हो गए हैं। बोर्ड की ओर से कई बार पंजीकृरण की तारीख बढ़ाई लेकिन हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या पिछले वर्ष से कम रहीं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की वर्ष 2022 की परीक्षाएं मार्च अन्तिम सप्ताह या अप्रैल प्रथम सप्ताह से हो चुकी है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को ब्योरा जारी कर दिया गया है। वर्ष 2022 में हाईस्कूल और इंटर में कुल 92113 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इस वर्ष पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 13 हजार 972 विद्यार्थी कम हो गए है।
वर्ष 2021 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए 106085 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल में 55100 एवं इंटर में 50985 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। वहीं वर्ष 2022 में हाईस्कूल और इंटर दोनो में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या घटी है। वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए प्राइवेट फार्म भरने वाले 2707 विद्यार्थियों समेत कुल 92113 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें हाईस्कूल में 47075 एवं इंटर में 42331 छात्र ही पंजीकृत हो सके हैं।
No comments:
Write comments