राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह के अनुसार कुलपति प्रो. सीमा सिंह के निर्देश पर प्रस्तावित तिथि भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
नई व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय में प्रवेशित नए एवं पुराने शिक्षार्थियों के जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय होती थी, अब सत्र दिसंबर 2020 से सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक होगी। परीक्षा की समयावधि तीन घंटे की होगी। बुधवार को परीक्षा इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
No comments:
Write comments