छह फरवरी के बाद खुलेंगे स्कूल व कॉलेज, सीएम योगी का बयान
कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बृहस्पतिवार को कहा कि 6 फरवरी के बाद प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रित कर ली गई है। ऐसे में अब स्कूल, कॉलेज बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,01,600 थी, जो बृहस्पतिवार को 41 हजार पर आ गई है। अगले एक सप्ताह के अंदर स्थिति और अच्छी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूल और कॉलेज छह फरवरी तक बंद कर दिए थे।
No comments:
Write comments