10 से 25 मार्च तक CBSE की प्री-बोर्ड परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इसको देखते हुए बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं दस मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर प्री बोर्ड परीक्षा भी इस बार दो पालियों में संपन्न होंगी। पहली पाली सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह और दूसरी पाली में परीक्षाएं साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक होंगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इसको देखते हुए बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं दस मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर प्री बोर्ड परीक्षा भी इस बार दो पालियों में संपन्न होंगी। पहली पाली सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह और दूसरी पाली में परीक्षाएं साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक होंगी।
बोर्ड की ओर से निर्देश हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखा जाए। बिना मास्क के छात्र-छात्रा को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा में व्यक्तिपरक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा छात्रों को केस आधारित, स्थिति आधारित और लघु व दीर्घ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं में छात्रों को किसी तरह की दिक्कता न हो इसलिए बीर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही प्री बोर्ड परीक्षाओं का प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के एक घंटे के भीतर सभी स्कूलों को थ्योरी और प्रैक्टिक्ल के अलावा प्रोजेक्ट, आंतरिक मूल्यांकन के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इसके लिए लिक दिया जाएगा जो 14 से 28 मार्च तक उपलब्ध होगा।
No comments:
Write comments