26 लाख विद्यार्थियों के खातों में जल्द पहुंचेगी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की रकम
लखनऊ। प्रदेश में 26 लाख S विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत भुगतान की तैयारी पूरी कर ली गई है। इनके खातों में रकम भेजने के लिए संबंधित डाटा की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।
प्रदेश सरकार ढाई लाख रुपये तक आय वाले एससी-एसटी परिवारों और दो लाख रुपये तक आय वाले अन्य वर्गों के परिवारों के विद्यार्थियों को उक्त योजना का लाभ देती है। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए भुगतान के तीन चरण चलाए गए। तीसरे व अंतिम चरण के तहत भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
समाज कल्याण विभाग का कहना है कि पहले दो चरणों में करीब 25 लाख विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।
No comments:
Write comments