माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में 6 माह के लिए हड़ताल निषिद्ध किए जाने सम्बन्धी अधिसूचना जारी।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल पर रोक
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। दोनों परीक्षाओं में 51.75 लाख परीक्षार्थी हैं, इम्तिहान में किसी तरह का व्यवधान न पड़े इसलिए शासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के -अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल पर रोक लगा दी है।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 की (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 30, 1966) धारा तीन की उपधारा एक के तहत शक्ति का प्रयोग करके माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल को तात्कालिक प्रभाव से छह माह की अवधि के लिए निषिद्ध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त धारा की उप धारा दो के अधीन इस आदेश को सरकारी गजट में प्रकाशित कराने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Write comments