यूपी बोर्ड : समय सीमा बीती - न फोटो अपलोड हुई और न ही दिया प्रमाणपत्र
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले जिन छात्र-छात्राओं की फोटो परीक्षा फॉर्म में साफ नहीं थी या लगी नहीं थी, उनमें से अधिकांश की फोटो समयसीमा बीतने के बावजूद अपलोड नहीं की जा सकी है।
10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म में तकरीबन एक लाख बच्चों की फोटो संदिग्ध थी या लगी नहीं थी। इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र भी अपलोड नहीं थे। बोर्ड ने 28 फरवरी तक सही फोटो और दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करने के निर्देश दिए थे।
यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनय गिल ने उन जिला विद्यालय निरीक्षकों को दो मार्च को पत्र लिखा है, जिनके जिले में ज्यादा लापरवाही सामने आई है। अकेले रायबरेली में हाईस्कूल के 192 और इंटर के 100 बच्चों की सही फोटो अपलोड नहीं हो सकी।
No comments:
Write comments