आधी अधूरी तैयारियों और आपाधापी के बीच परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षायें शुरू
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से आफलाइन मोड में शुरू हो गईं। यह 26 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा हुई। उच्च प्राथमिक के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा कराई गई।
कई जिलों में स्कूलों में शिक्षकों ने प्रश्नपत्र न पहुंचने की शिकायत की। यह भी बताया कि पहली पाली की परीक्षा के लिए वाट्सएप पर प्रश्नपत्र भेजे गए। उसे शिक्षकों ने ब्लैकबोर्ड पर लिखा। उसके बाद परीक्षा शुरू हुई। हालांकि 12:30 बजे से 2:30 बजे की दूसरी पाली की परीक्षा में प्रश्नपत्र पहुंच गए। इससे पहले कई शिक्षकों को प्रश्नपत्र के लिए बीआरसी तक दौड़ भी लगानी पड़ी।
No comments:
Write comments