UPTET पेपर लीक में तीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
पूर्व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, मुद्रण कंपनी के निदेशक व कंप्यूटर लैब संचालक का चार्जशीट में नाम
व्यापम घोटाले में आरोपी रहे संतोष को कौशाम्बी जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
यूपीटीईटी-2021 पेपर लीक केस के तीन मुख्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच पूरी कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस ने पूर्व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय और प्रश्नपत्र मुद्रण करने वाली कंपनी के निदेशक राय अनूप प्रसाद, और कंप्यूटर लैब संचालक बलराम राठी उर्फ बबलू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जबकि व्यापम घोटाले के आरोपी रहे एवं पेपर लीक केस में लखनऊ से गिरफ्तार संतोष चौरसिया को पुलिस कौशांबी जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके बाद उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।
बता दें कि यूपीटीईटी पेपर लीक केस में एसटीएफ ने प्रश्न पत्र मुद्रण करने वाली कंपनी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को 29 नवंबर और पूर्व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (प्रयागराज) संजय उपाध्याय को 1 दिसंबर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां की थीं। इसी कड़ी में 15 दिसंबर को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के आलम बाग से संतोष चौरसिया को गिरफ्तार किया था, उसके खिलाफ कौशांबी में केस दर्ज किया गया था। संतोष ने एसटीएफ को बताया था कि बांदा निवासी एक परिचित के जरिये उसकी मुलाकात अन्य आरोपियों से हुई थी। वहीं, 11 फरवरी को एसटीएफ ने सूरजपुर क्षेत्र से मुजफ्फरनगर निवासी बलराम राठी उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया था। बलराम पर पेपर लीक केस में नाम आने के बाद 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
No comments:
Write comments