UPTET : परिणाम तैयार, हरी झंडी का इंतजार
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) -2021 का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने तैयार कर लिया है। विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते परीक्षा कार्यक्रम में निर्धारित तिथि 25 फरवरी को उसे घोषित नहीं किया जा सका था। परिणाम घोषित करने की अनुमति शासन ने पीएनपी सचिव को नहीं दी।
अब विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो जाने के बाद यूपी टीईटी का परिणाम घोषित करने के लिए शासन की अनुमति का इंतजार है। यह परीक्षा पीएनपी ने 23 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कराई थी। कुल 18, 22,112 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि शासन की अनुमति के बाद परिणाम किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
दरअसल उत्तर प्रदेशमें लागू आचार संहिता 10 मार्च को समाप्त हो जाएगी और इसके बाद UPTET का रिज़ल्ट किसी भी वक्त घोषित किया जा सकता है।
UPTET का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। इसका रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को ही घोषित किया जाना था, लेकिन राज्य में लागू आचार संहिता की वजह से इसे होल्ड पर रख दिया था। अब नयी सरकार बनने के बाद इसकी जल्द ही घोषणा होगी.
No comments:
Write comments