अशासकीय जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग को घेरा शिक्षा निदेशालय
लखनऊ। अशासकीय जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर सोमवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा 17 अक्तूबर को हुई थी। इसका परिणाम 15 नवंबर को जारी किया गया था तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री ने 30 दिसंबर को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि परीक्षा के अंतिम चरण की प्रक्रिया 30
दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे कई बार निदेशालय से लेकर तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास तक चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परीक्षा में सहायक अध्यापक पद के लिए 45,257 और प्रधानाध्यापक पद के लिए 1,722 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
अभ्यर्थियों ने सोमवार सुबह से प्रदर्शन करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री आवास पर जाने लगे तो पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल पर रोक वापस कर दिया। प्रदर्शनकारियों में राम औतार, धनंजय चंद्रप्रताप, पल्लवी, आकांक्षा मिश्रा, सूरज समेत कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments