यूपी बोर्ड ने जनपदों से 4.16 लाख बच्चों का परीक्षा छोड़ने का पूछा कारण
DIOS बताएं - 4.16 लाख बच्चों ने क्यों छोड़ दी यूपी बोर्ड परीक्षा?
छात्र-छात्राओं ने क्यों छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, पता करेंगे शिक्षक
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाल ही में हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों ने क्यों छोड़ी. इसका पता शिक्षक लगाएंगे। जिसकी आख्या शासन को भेजी जाएगी। यूपी बोर्ड द्वारा मांगी गई रिपोर्ट पर विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 4.16 लाख छात्र-छात्राओं के शामिल न होने का कारण पूछा गया है। सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 13 अप्रैल को पत्र लिखकर 18 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
पूछा है कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कितने प्राइवेट व रेगुलर अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और उनमें से कितनों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में प्रतिभाग न करने का क्या कारण रहा।
2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 5192689 परीक्षार्थियों में से 416940 अनुपस्थित रहे थे। इनमें के 256647 और इंटरमीडिएट के 160293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
No comments:
Write comments