मदरसा छात्रों को भी मिलेगी काउंसलिंग, कॅरिअर की राह होगी आसान
काउंसिलिंग का लाभ लखनऊ। मदरसों को मुख्य धारा में लाने के साथ ही आधुनिक और स्मार्ट बनाने की तैयारी है। अब मदरसा छात्रों को भी कॅरिअर काउंसिलिंग और स्मार्ट क्लास का लाभ मिलेगा। इसके लिए बोर्ड प्रस्ताव तैयार कर जल्द शासन को भेजेगा।
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद के मुताबिक, मदरसों में स्मार्ट क्लास के साथ एस्ट्रोनॉमी लैब, ई बुक बैंक, ई लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी। प्रदेश में 558 अनुदानित और 7442 आधुनिक मदरसे हैं। आधुनिकीकरण योजना में आच्छादित 25 और अनुदानित पांच मदरसों को डेवलप किया जाएगा। यदि प्रयोग सफल रहा तो सभी मदरसों में इसका क्रियान्वयन किया जाएगा। शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
प्रस्ताव जल्द शासन को भेजेगा मदरसा बोर्ड
कॅरिअर की राह होगी आसान
कॅरिअर काउंसिलिंग से मदरसा छात्रों के रोजगार की राह आसान होगी। सेकेंडरी (मुंशी / मौलवी) एवं सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के बच्चों के कॅरिअर पर जोर दिया जाएगा। 14 मई से मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए अतिरिक्त क्लास दी जा सकती हैं। छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती से लेकर हाजिरी सिस्टम तक दुरुस्त किया जाएगा।
No comments:
Write comments