पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सांसदों को भेजेंगे ज्ञापन
लखनऊ। शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। बुधवार को यूनीक टीचर्स इंप्लाइज कमेटी (यूटेक) ने ऑनलाइन बैठक में निर्णय लिया कि संगठन के सदस्य लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को पेंशन बहाली की मांग को जनजागरुकता लेकर ज्ञापन अभियान प्रेषित करेंगे।
प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अतुल मिश्रा ने बताया कि पार्टियों के मुख्य एजेंडे में पुरानी पेंशन बहाली शामिल था। उन्होंने बताया कि अपनी मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आम जनता को भी इसकी अहमियत बताई जाएगी।
17 अप्रैल को राजधानी में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक कर शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने बताया कि नई दिल्ली में हुई अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक में सांसदों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने की रणनीति तय हुई है। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्मेश पांडे, जेपी सेठ, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अलका गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments