UPTET : ओएमआर शीट ठीक न भरने पर कई के रिजल्ट 'अमान्य'
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) परिणाम अमान्य देख कई अभ्यर्थी सोमवार को उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय पहुंचे। आशीष शुक्ला, आशुतोष तिवारी समेत अन्य अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनके परिणाम में त्रुटि है। मांग की है कि त्रुटियों पर विचार कर न्याय संगत कार्यवाही की जाए।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विवरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। जिन्होंने अनुक्रमांक या सीरीज क्रमांक गलत भरे हैं, उनका परिणाम अमान्य आया है। जिन अभ्यर्थियों ने सभी सूचनाएं सही भरी हैं, उनके परिणाम में कोई त्रुटि नहीं है।
No comments:
Write comments