सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया में दोहरी व्यवस्था के खिलाफ 1 जून को निदेशालय का घेराव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया में दोहरी व्यवस्था के खिलाफ 1 जून को निदेशालय का घेराव करने का निर्णय किया है। इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों को बुलाने संबंधी दिए जा रहे निर्देशों का भी विरोध किया है।
संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की रविवार को मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई थी। ऑनलाइन स्थानांतरण में तमाम कमियों के खिलाफ कुछ शिक्षक हाईकोर्ट चले गए, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी विभाग के अधिकारी कोर्ट में काउंटर नहीं लगा रहे। इसके कारण स्थानांतरण प्रक्रिया बाधित है। दूसरी तरफ गुपचुप तरीके से अपने चहेतों का स्थानांतरण कर रहे हैं। इस दोहरी व्यवस्था से शिक्षक आक्रोशित हैं। इसलिए 1 जून को निदेशालय का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश है, लेकिन अधिकारी रोजाना नए-नए आदेश जारी कर ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों को विद्यालय आने पर विवश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि यदि ग्रीष्म अवकाश में शिक्षकों को बुलाना है तो उसके बदले अर्जित अवकाश प्रदान किया जाए। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने छात्र/छात्राओं की ईमेल आईडी के लिए शिक्षकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने की मांग की।
No comments:
Write comments