यूपी : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 मई से, मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश, कहा कि पर्चे किसी भी सूरत में लीक न हों
कड़ी निगरानी में 14 मई से होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं
रजिस्ट्रार परिषद एसएन पांडेय के मुताबिक परीक्षा की सभी तैयारियां मुकम्मल करने को कहा गया है। विद्यालय, जिला, परिषद और निदेशालय स्तर पर सचल दल तैनात करने को कहा गया है। सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा 14 मई से होंगी। इस बाबत विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग केविशेष सचिव जेपी सिंह ने निदेशक , रजिस्ट्रार परिषद एवं सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि पर्चे किसी भी सूरत में लीक न हों।
रजिस्ट्रार परिषद एसएन पांडेय के मुताबिक परीक्षा की सभी तैयारियां मुकम्मल करने को कहा गया है। विद्यालय, जिला, परिषद और निदेशालय स्तर पर सचल दल तैनात करने को कहा गया है। सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
स्पष्ट कहा गया है कि सचल दल में महिला निरीक्षिकाओं की भी तैनाती की जाए। पुरुष सदस्यों द्वारा बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं ली जाएगी। जनपदों को भी सेक्टरों में बांटा जाए। मजिस्ट्रेटों एवं सचल दलों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र लीक होने की घटना न होने पाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कम से कम दो सशस्त्र गार्डोँ की तैनाती की जाए।
No comments:
Write comments