हरदोई में बेसिक शिक्षा का रिश्वतखोर बाबू घूस लेते गिरफ्तार, सात लाख एरियर भुगतान के लिए मांगे थे 1.40 लाख
एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार घूस लेते दबोचा
हरदोई । शिक्षक से एरियर भुगतान के लिए घूस मांगने वाले उपबेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक जैनुल खां को गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सात लाख एरियर भुगतान के लिए 20 फीसदी यानी 1.40 लाख रुपये घूस मांगी थी।
पिहानी के संविलियन विद्यालय जाजूपुर में तैनात सहायक अध्यापक महेश कुमार 2019 में गम्भीर बीमारी के शिकार हो गए। कई महीने इलाज चला। इस अवधि का उनका सात लाख एरियर बकाया था। कई बार चक्कर लगाने पर भी सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने लिपिक जैनुल से बात की।
उन्होंने 20 फीसदी कमीशन पर एरियर भुगतान कराने को कहा। महेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। गुरुवार को जैनुल ने महेश को दस हजार रुपये लेकर कार्यालय आने को कहा। कार्यालय पहुंच जैसे ही 10 हजार रुपये बाबू को दिए एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिए। सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई होगी।
No comments:
Write comments