यूपी बोर्ड : प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक 15 मई तक भेजने के निर्देश
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव को भेजे पत्र
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम तैयार करने में जुट गया है। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन और प्रयोगात्मक परीक्षा का काम पूरा हो गया है। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को 10 मई तक प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक लिखित परीक्षा के अंकों के साथ कंप्यूटर फर्मों को भेजना था। लेकिन अभी तक कई परीक्षकों ने ओएमआर शीट नहीं जमा की है।
ऐसे में सभी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षकों से ओएमआर शीट 15 मई तक जमा करवाकर कंप्यूटर फर्मों को भेज दें। यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच संपन्न हुई। 20 अप्रैल से 04 मई के बीच दो चरणों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। 23 अप्रैल से सात मई के बीच मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। 10 मई तक मूल्यांकन और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक क्षेत्रीय कार्यालयों से कंप्यूटर फर्मों को भेजना था। लेकिन प्रयोगात्मक परीक्षा के तमाम परीक्षकों ने ओएमआर शीट नहीं जमा की। इसके चलते अंक कंप्यूटर फर्मों को नहीं भेजे जा सके।
No comments:
Write comments