300 से अधिक एडेड महाविद्यालयों में तैयार होंगी स्मार्ट क्लास
लखनऊ। प्रदेश में 300 से अधिक सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में अगले तीन वर्ष में स्मार्ट क्लास तैयार की जाएंगी। इसके लिए शासन ने तीन वर्ष पहले तक जमा कासन मनी का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।
इसी के साथ ही स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाए जाने की भी योजना बन रही है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा के आधुनिकीकरण और नवाचार के लिए प्रदेश के एडेड महाविद्यालयों में सरकार ने अगले तीन चार वर्षों में स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था और प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण की योजना तैयार की है।
हायर एजुकेशन रेनोवेशन मिशन के तहत तीन साल में क्रमशः पहले वर्ष 50, दूसरे वर्ष 100 और तीसरे वर्ष 181 कॉलेजों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाएगी।
No comments:
Write comments