पॉलीटेक्निक : 7 से 12 मई के बीच सुधारें आवेदन पत्र की त्रुटियां, दाखिले के लिए आए ढाई लाख आवेदन
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए ढाई लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। अब आवेदन के लिए अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में सरकारी, अनुदानित व निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं की दो लाख चौबीस हजार सीटों पर दाखिले के लिए ढाई लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में हुईं त्रुटियों को 7 से 12 मई के बीच ऑनलाइन सुधार सकेंगे।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि बृहस्पतिवार को अंतिम तिथि तक 2,63,444 आवेदन हुए हैं। अब आवेदन के लिए अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में नाम, पता, मोबाइल नंबर या अन्य कोई ब्योरा गलत भर दिया है तो उसे 12 मई तक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर दुरुस्त कर सकते हैं। इसके बाद 30 मई से प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र/हॉल टिकट डाउनलोड किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन/सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 6 से 10 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश व अन्य जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments:
Write comments