डीएलएड और बीटीसी प्रशिक्षितों ने मांगा मौका, मंत्री को लिखा आगामी TGT भर्ती के लिए पत्र
प्रयागराज : प्रदेश के समस्त बीटीसी/डीएलएड प्रशिक्षितों ने आगामी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।
डिप्लोमा इन एलीमंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षित पंकज मिश्रा के मुताबिक जिस प्रकार 69000 शिक्षक भर्ती में ब्रिज कोर्स कराकर बीएड प्रशिक्षितों को शामिल किया गया, उसी प्रकार इसी कोर्स को कराकर समस्त बीटीसी/डीएलएड प्रशिक्षितों को टीजीटी भर्ती में शामिल किया जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए बीएड, बीटीसी, डीएलएड जैसे कोर्सों का संचालन कराया जाता है। टीजीटी भर्ती में केवल बीएडधारी ही मान्य हैं, जबकि बीटीसी, डीएलएड, बीएड आदि सभी कोर्सों की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता स्नातक है।
No comments:
Write comments