10 से 15 जुलाई के बीच हो सकता है CUET, देश के करीब सौ विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला
🔴 नीट से पहले परीक्षा कराने की तैयारी, 17 जुलाई को है नीट,
🔴 सीयूईटी से देश के करीब सौ विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला
नई दिल्लीः विश्वविद्यालयों में दाखिले से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की तारीखों को लेकर अब इंतजार खत्म हो सकता है। यह परीक्षा 10 से 15 जुलाई के बीच हो सकता है। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने जल्द ही इसके एलान के संकेत दिए हैं। इस परीक्षा के लिए देश और विदेश के नौ लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। पहली बार आयोजित हो रही यह परीक्षा छात्रों की संख्या के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है।
एनटीए से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जुलाई में वैसे तो कई परीक्षाएं हैं। ऐसे में सीयूईटी को भी इन परीक्षाओं के बीच में आयोजित कराने की तैयारी है। फिलहाल इसे 15 जुलाई से पहले कराने की तैयारी इसलिए भी है, क्योंकि नीट यूजी परीक्षा पहले से 17 जुलाई को निर्धारित है। वहीं जुलाई के पहले हफ्ते में जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा है। सूत्रों की मानें तो सिर्फ 10 से 15 जुलाई के आसपास की तारीख अभी खाली है। ऐसे में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए प्रस्तावित इस परीक्षा का आयोजन इन तारीखों के बीच हो सकता है।
No comments:
Write comments