जुलाई में आ सकता है सीबीएसई 10वीं का परिणाम
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा का कार्य पूरा करा चुका है, लेकिन परिणाम जारी करने की तिथि अभी तक पहेली बनी हुई है। परिणाम तैयार कर लिए जाने और उसे जारी करने की तिथि घोषित नहीं किए जाने से परीक्षार्थियों को पास कराने के नाम पर ठगने की कोशिशें हो रही हैं। इसके बावजूद प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड मुख्यालय के अफसर परिणाम जारी करने की तिथि के प्रश्न पर शासन से जानकारी मिलने की बात कहकर मौन हो जाते हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 47,75,749 परीक्षार्थी शामिल हुए। ये परीक्षार्थी और इनके अभिभावक परिणाम जारी करने की तिथि जानने को उत्सुक और परेशान हैं। इसके लिए दैनिक जागरण कार्यालय और यूपी बोर्ड से जुड़े अफसरों को आए दिन फोन कर जानकारी कर रहे हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल परिणाम जारी करने की तिथि के प्रश्न पर सिर्फ इतना बताते हैं कि इस संबंध में शासन जानकारी दे सकेगा। ऐसे में प्रश्न उठने लगे हैं कि आखिर परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि स्पष्ट करने को यूपी बोर्ड मुख्यालय ने क्यों पहेली बनाया हुआ है। जानकार यह बताते हैं कि यूपी बोर्ड ने परिणाम जारी करने की प्रस्तावित तिथि शासन को भेज दी है।
No comments:
Write comments