विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी सरकार, 14 जिलों के 28041 विद्यालयों में लगेंगे जल शोधन संयंत्र
लखनऊ : स्कूलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नई रणनीति अपनाई है। इसके तहत 14 जिलों में अल्ट्रा फिल्ट्रेशन तकनीक पर आधारित जल शोधन संयंत्र लगवाए जाएंगे।
दरअसल, दूषित पेयजल से बच्चों के बीमार होने की घटनाएं होती रहती हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने स्कूलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पहले चरण में प्रदेश के 14 जिलों के 28041 स्कूलों में जल शोधन संयंत्र लगवाए जाएंगे।
अगले चरण में इसे अन्य जिलों में भी लागू करने की तैयारी है। इससे संचारी रोगों पर रोकथाम में भी बड़ी मदद मिल सकेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड में पीने के लिए शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। सरकार ने 2021 22 के बजट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया था, जिसके सापेक्ष 2022- 23 के बजट में 19500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
No comments:
Write comments