उच्च शिक्षा में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योजना 2022 हेतु आवेदन पत्रों का आमंत्रण, विज्ञप्ति देखें ।
शिक्षक पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन, राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए निदेशालय में 15 जून तक जमा होंगे फॉर्म
प्रयागराज : उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज के अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति / कुलसचिव की संस्तुति के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय में 15 जून शाम पांच बजे तक ऑफलाइन भेजे जा सकते हैं।
राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों (प्रति श्रेणी एक-एक ) पुरस्कार दिए जाएंगे। कला, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य प्रबंधन और साहित्य के क्षेत्र में कुल नौ शिक्षकों को सरस्वती पुरस्कार दिए जाएंगे।
शिक्षा के उन्नयन और नवीन शिक्षण कार्य में उच्च स्तरीय योगदान के लिये 15 शिक्षकों को शिक्षक श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें राज्य विश्वविद्यालयों के छह (प्रति श्रेणी दो-दो ) जबकि राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों (प्रति श्रेणी एक एक ) पुरस्कार दिए जाएंगे। अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के तीन शिक्षकों को भी शिक्षक श्री पुरस्कार ( प्रति श्रेणी एक-एक) मिलेगा।
No comments:
Write comments