शिक्षामित्रों को पूर्णकालिक शिक्षक पदों की संख्या में न जोड़ें जाने की मांग
प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षितों ने शिक्षक - छात्र अनुपात का डाटा सार्वजनिक किए जाने की मांग की है। प्रशिक्षितों ने गुरुवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को संबोधित ज्ञापन उपसचिव को दिया।
वार्ता में उनसे बताया कि प्रशिक्षित अभ्यर्थी काफी समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिक्त पदों की संख्या के संबंध में स्पष्ट किया कि शिक्षामित्रों के पदों को पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में न जोड़ा जाए, जिससे पदों को नुकसान न हो ।
उपसचिव ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बताया कि सभी जिलों से शिक्षकों का आंकड़ा मंगाया जा रहा है।
No comments:
Write comments