बिना मान्यता वाले मदरसों की सूची बना रहा आयोग
लखनऊ : गोसाईगंज के शिवलर स्थित सुफ्फामदीनतुल उलमा मदरसे में छात्रों के पैरों को जंजीर से बांधने का मामला उजागर होने के बाद बाल संरक्षण आयोग ने सख्ती शुरू कर दी है।
आयोग ने प्रदेश भर में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों की रिपोर्ट तैयार कराना शुरू कर दी है। ऐसे मदरसों को आयोग अब बंद कराने की कार्रवाई करेगा। छात्रों को प्रताड़ित करने के मामले में आयोग पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। आयोग ने इस प्रकरण के सामने आने के बाद सोमवार को मदरसे में मौलवी व दोनों छात्रों के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे। इस मामले में पुलिस कमिश्नर से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी थी। मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग की टीम ने निरीक्षण में बच्चों की भावनाओं को भड़काने वाले पम्फलेट मिले थे। बच्चों की खान पान और कपड़ों की स्थिति भी निरीक्षण में अच्छी नहीं मिली थी।
जो मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं, वह मान्यता के लिए जल्दी ही आवेदन कर दें। बिना मान्यता के मदरसों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
सुचिता, सदस्य, बाल संरक्षण आयोग
No comments:
Write comments