बिना परिणाम कैसे करें डीएलएड में आवेदन, फिर खाली रह जाएंगी सीटें
प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2022 में इस बार भी निजी कॉलेजों और संस्थानों में सीटे खाली रह जाएंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से इसके लिए 15 जून से आवेदन शुरू हो रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है। ऐसे में बिना स्नातक परीक्षा परिणाम के इस सत्र के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे।
दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालयों में सत्र विलंबित हैं। इविवि और राज्य विवि में भी अभी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में परिणाम कब तक जारी होगा। इसकी तस्वीर अभी नहीं साफ है। ऐसे में डीएलएड सत्र 2022 में इस सत्र के अभ्यर्थी बिना स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम के आवेदन से वंचित रह जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल भी डीएलएड में निजी कॉलेजों में बहुत संख्या में विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। कई संस्थानों को तक एक विद्यार्थी तक नहीं मिले। विद्यार्थियों का डीएलएड के प्रति रुझान काफी कम हुआ है। इसकी एक वजह यह भी है कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती में बीएड डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में विद्यार्थी डीएलएड की अपेक्षा बीएड की डिग्री प्राप्त करने को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। ऐसे में नए सत्र के अभ्यर्थी डीएलएड में आवेदन नहीं कर पाएंगे तो डीएलएड प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वालों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा इस बार और भी कम होने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments