जीजीआइसी में खाली हैं पद मुख्यालयों पर मनचाही तैनाती
प्रयागराज : प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेजों (जीजीआइसी) में विषयवार महिला प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापिकाओं की कमी है। इसके बावजूद जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेजों (जीआइसी) में महिला शिक्षिकाओं को पुरुष पदों पर तैनाती दे दी गई है। इतना ही नहीं, प्रयागराज में मनोविज्ञान शाला, पत्राचार शिक्षा संस्थान में भी पुरुष पदों पर महिला प्रवक्ता मेहरबानी से तैनाती पा गई हैं। राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस विषमता को खत्म कर महिलाओं को जीजीआइसी में रिक्त पदों पर स्थानांतरित करने की मांग उठाई है।
प्रयागराज, झांसी, वाराणसी, बांदा, मीरजापुर, बरेली, गोरखपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या बस्ती आदि जिलों के ग्रामीण अंचलों में स्थित जीजीआइसी हाईस्कूल में महिला प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापिकाओं के पद वर्ष से रिक्त हैं। बालिकाओं को सभी विषयों की शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस स्थिति का राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने विरोध किया है। उन्होंने बताया कि प्रोन्नति पाईं महिला प्रवक्ता को विगत चार माह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संबद्धता मिली हुई है।
No comments:
Write comments