CBSE शिक्षक अवार्ड के आवेदन अब 30 जून तक
🆕 Update
लखनऊ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड स्कूल लीडरशिप अवार्ड के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब सीबीएसई के शिक्षक 30 जून तक अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी तक बोर्ड ने 20 जून आवेदन की अन्तिम तिथि तय कर रखी थी। बोर्ड की ओर से प्रत्येक वर्ष श्रेष्ठ शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जाता है।
CBSE National Award For Teachers 2022 : सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू, देश भर से 32 शिक्षक होंगे चयनित
CBSE National Teacher Award: शिक्षकों को चयन उनके अंक के आधार पर किया जाएगा। सौ अंक में जिन्हें सबसे ज्यादा अंक मिलेगा, उन्हें यह सम्मान दिया जायेगा। पुरस्कार के लिए प्राथमिक से लेकर 12वीं तक के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन शिक्षकों को 20 जून तक करनी है। इस पुरस्कार के लिए वहीं शिक्षक आवेदन करेंगे जो शिक्षक के रूप में दस साल पूरे कर लिये होंगे। इस बार देश भर से 32 शिक्षकों का चयन किया जायेगा। जो शिक्षक चयनित होंगे, उन्हें पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जायेगा।
शिक्षकों को चयन उनके अंक के आधार पर किया जाएगा। सौ अंक में जिन्हें सबसे ज्यादा अंक मिलेगा, उन्हें यह सम्मान दिया जायेगा। पुरस्कार के लिए प्राथमिक से लेकर 12वीं तक के शिक्षक चयनित होंगे। इसके अलावा देश भर से पांच प्राचार्य को भी सम्मानित किया जायेगा। प्राचार्य भी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते है।
भाषा के लिए अलग से शिक्षक होंगे सम्मानित
बोर्ड ने इस बार विषय वार भी शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसमें भाषा के भी शिक्षक शामिल है। इसके अलावा भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेसी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, भौतिकी, शारीरिक शिक्षा आदि विषय शामिल है। बोर्ड द्वारा विषय वार शिक्षकों का चयन किया जायेगा। इसके अलावा उप प्राचार्यो को भी सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Write comments