सीईयूटी पीजी के लिए अब 10 जुलाई तक करें आवेदन
नई दिल्ली : विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी-2022 में अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्रों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी- 2022 में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख 10 जुलाई तक बढ़ा दी है।
इसके अलावा छात्र 12 से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों में भी सुधार कर सकते हैं। हालांकि, यदि कोई छात्र आवेदन पत्र की त्रुटियों में सुधार करता है तो उसे फीस देनी होगी। पहले 4 जुलाई तक आवेदन पत्र भर सकते थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शनिवार शाम को पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। इसमें सीयूईटी पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो की डेट आगे बढ़ाने का जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि नए उम्मीदवार 10 जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। जबकि 11 जुलाई रात 11.50 मिनट तक वे ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे। फीस नेटबेकिंग, क्रेडिट, डेबिट, यूपीआई या पेटीएम से जमा की जा सकती है। 12 से 14 जुलाई रात 11.50 मिनट तक जिन छात्रों ने पहले से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर रखा है, यदि वे उसकी त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं।
No comments:
Write comments