माध्यमिक शिक्षा : शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिये प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं का वार्षिक खेल कार्यक्रम जारी, देखें।
स्कूलों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य, माध्यमिक विद्यालयों का सालाना खेल कार्यक्रम जारी
लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी पूरा जोर दिया जाएगा। स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है, इसके महत्व को समझते हुए सभी स्कूल अपने विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे कि वह खेल-कूद में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। सभी माध्यमिक स्कूलों को कम से कम दो खेल प्रतिस्पर्धा में अपने विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराना अनिवार्य होगा। अगर कोई विद्यालय ऐसा नहीं करता है तो जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 25 जुलाई, 2022 से पांच नवंबर 2022 तक जिला स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाए। किसी भी कीमत पर विद्यार्थी को इसमें प्रतिभाग करने से न रोका जाए। प्रार्थना सभा के बाद 20 मिनट शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) जरूर कराया जाए।
सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह व्यायाम शिक्षक के द्वारा खेलकूद में अच्छे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें। क्रीडा की एक कक्षा अनिवार्य रूप से लगाई जाए। ऐसे स्कूल जहां व्यायाम शिक्षक नहीं हैं, वहां पांचवें पीरियड और सातवें पीरियड खेलकूद व शारीरिक शिक्षा की गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित की जाएं।
प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 19 वर्ष से कम आयु के सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से कम आयु के जूनियर वर्ग में और 14 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को सब जूनियर वर्ग में शामिल किया जाएगा। फुटबाल, हाकी, तैराकी, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, क्रिकेट, हैंडबाल, जिमनास्टिक, बाक्सिंग व रायफल शूटिंग आदि की जिला, मंडल व राज्यतरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
No comments:
Write comments