अब इग्नू में पढ़िए वैदिक गणित व वास्तु शास्त्र,
◆ इग्नू ने लांच किया सर्टिफिकेट इन वैदिक गणित व पीजी डिप्लोमा इन वास्तु शास्त्र कोर्स
◆ वैदिक गणित 12वीं के बाद छह माह का व स्नातक के बाद दो साल का कोर्स वास्तु शास्त्र
सनातन ज्ञान परंपरा के प्रचार- प्रसार, दैनंदिन व्यवहार में इसके अधिकाधिक प्रयोग और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) विद्यार्थियों को दक्ष बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में इग्नू ने सर्टिफिकेट इन वैदिक गणित व पीजी डिप्लोमा इन वास्तु शास्त्र नामक दो नए पाठ्यक्रम लांच किए हैं। ऋषियों द्वारा रचित ग्रंथों वेदों में वर्णित गणित पर आधारित सर्टिफिकेट कोर्स छह माह का व वास्तु शास्त्र पर केंद्रित पीजी डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो साल की होगी।
दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू भी हो चुकी है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में निवास स्थान के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, चिकित्सालय आदि के वास्तु के संगठन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी ।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम में किसी भी विषय में स्नातक के बाद प्रवेश लिया जा सकेगा। छह माह के वैदिक गणित के सर्टिफिकेट कोर्स में 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए ये कोर्स वाराणसी में बीएचयू स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र के साथ ही देश के सभी केंद्रों पर संचालित होंगे
। सर्टिफिकेट इन वैदिक गणित कोर्स तैयार किया है इग्नू नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर व कार्यक्रम संयोजक डा. पुष्पा ने। डा. पुष्पा बताती हैं कि इस पाठ्यक्रम में वैदिक गणितीय परंपरा, वैदिक अंक गणित, वैदिक बीज गणित, वैदिक रेखा गणित शामिल है।
No comments:
Write comments