शिक्षकों की मांग: आधा घंटा देरी पर कार्रवाई ठीक नहीं, छापेमारी के नाम पर हो रहे चेकिंग अभियान पर जताया विरोध
लखनऊ : शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से मिलकर स्कूलों में छापेमारी के नाम पर हो रहे चेकिंग अभियान पर विरोध जताया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में संघ ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। संतोष तिवारी ने कहा कि छापेमारी के नाम पर जल्दबाजी के चक्कर में उन्नाव के सुमेरपुर के एक 35 वर्षीय शिक्षक आलोक पाण्डेय और मुरादाबाद के छजलैट, भरतपुर की अध्यापिका मनोज देवी दुर्घटना का शिकार होकर जान गंवा बैठे।
उन्होंने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए चलाए जाने वाले छापा अभियान इस तरह न जाने कितने शिक्षकों का घर उजाड़ देंगे। स्कूल जाते समय शिक्षक अपने या अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करता है, यदि उसे किसी कारण आधा घंटा विलम्ब हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई उचित नहीं है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा ने शिक्षकों से अपील की है कि अपने वाहन को सेफ मोड व संतुलन में ही चलाएं क्योंकि जान है तभी जहान और नौकरी भी है। उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री शशि प्रभा सिंह व संजय राज सिंह, संयुक्त मंत्री विक्रांत कुमार, मीडिया प्रभारी विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments