यूपी : मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की आयु सीमा होगी तय, आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ई-लर्निंग एप लांच
लखनऊ : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की आयु सीमा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं के अनुसार न्यूनतम व अधिकतम उम्र की सीमा तय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों के 24 अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में आधारभूत संरचना के विकास के लिए भी सरकार ने 5.42 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ई-लर्निंग एप लांच किया गया है।
इस एप में मदरसा पाठ्यक्रम के अनुरूप दीनियात व एनसीईआरटी की पाठ्य सामग्री, आडियो, वीडियो तथा सामान्य ज्ञान से जुड़ी अध्ययन सामग्री उपलब्ध है। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि सूबे में गो-आश्रय के स्थलीय सत्यापन के लिए गोसंरक्षण पोर्टल विकसित कराया जा रहा
No comments:
Write comments