मेधावियों को कक्षावार मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन शुरू
प्री-मैट्रिक वर्ग में छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे आवदेन
■ नेशनल स्कालरशिप पोर्टल - वेबसाइट http://scholarship.gov.in पर जाकर कर सकेंगे आवेदन
■ प्रदेश भर के 4,64,513 बीड़ी श्रमिकों के बच्चों की न्यूनतम छात्रवृत्ति हुई एक हजार, छात्र-छात्राओं को समान राशि
लखनऊ: बीड़ी श्रमिकों के ऐसे मेधावी बच्चे जिन्हें शिक्षा में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, को वर्ग प्रथम से लेकर व्यावसायिक शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति अब बढ़ाकर दी जाएगी। इससे प्रदेश भर में श्रम कल्याण संगठन, लखनऊ परिक्षेत्र के अधीन रजिस्टर्ड कुल 464513 बीड़ी श्रमिकों और उनके आश्रितों को इसका फायदा मिलेगा।
डीटीबी सचिव रवि रंजन के आदेशों के अनुसार प्री-मैट्रिक वर्ग में छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन के प्रथम चरण की जांच 16 अक्टूबर तक होगी तो वहीं दूसरे चरण की जांच 31 अक्टूबर तक होगी। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक वर्ग में छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदनों के प्रथम चरण की जांच 15 नवंबर तक होगी, वहीं दूसरे चरण की जांच 30 नवंबर तक होगी। नए निर्देश के मुताबिक पहली से चौथी क्लास के ऐसे छात्र - छात्राओं को 250 रुपये की जगह अब 1000 रुपये मिलेंगे। 5वीं से 8वीं तक के छात्रों को 940 रुपये व छात्राओं को 500 रुपये छात्रवृत्ति मिलती थी जिसे अब समान रूप से 1000 रुपये कर दिया गया है। 9वीं कक्षा के छात्रों को 1140 व छात्राओं को 700 छात्रवृत्ति मिलती थी, जिसे बढ़ाकर समान रूप से 2000 कर दिया गया है। 10वीं के छात्रों को 1840 और छात्राओं को 1400 छात्रवृत्ति मिलती थी, जिसे बढ़ाकर समान रूप से 2000 रुपये और कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को 3000 छात्रवृत्ति मिलेगी।
No comments:
Write comments