CBSE बोर्ड के विद्यालयो में भारत स्काउट और गाइड की यूनिट गठन के संबंध में।
स्कूलों में शुरू होगी स्काउट-गाइड की गतिविधि, निदेशक ने सभी जिलों में जारी किए यूनिट गठन संबंधी निर्देश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में स्काउट-गाइड की गतिविधियां जल्द शुरू होंगी। स्कूलों में अनिवार्य रूप से यूनिट गठन संबंधी निर्देश निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं। कहा गया है कि कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड रोवर / रेंजर यूनिट गठित करने के लिए अभियान चलाया जाए।
पहले जिला स्तर पर टीम का गठन होगा। इसके बाद सदस्यों को स्कूल आवंटित कर प्रत्येक कक्षा में यूनिट गठित कराई जाएगी। यूनिट गठन के बाद यूनिट लीडर को प्रशिक्षित कराने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय से जारी पत्र में यह भी कहा गया है। कि पहले प्रयास में सभी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक यूनिट गठन हो, जिससे विद्यार्थी लंबे समय तक स्काउट आंदोलन से जुड़े रहें। सभी जनपदों में विद्यालयों के प्रधानाचार्य व जनपद स्तर पर स्थित सीबीएसई समिति से संपर्क करने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए प्रादेशिक आयुक्त भारत स्काउट और गाइड, विशेष कार्य अधिकारी भारत स्काउट और गाइड इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
No comments:
Write comments