CUET UG 2022: cuet.samarth.ac.in पर जारी होने वाले हैं सीयूईटी एडमिट कार्ड, 15 जुलाई से परीक्षा
CUET Admit Card 2022 : देशभर में 15 जुलाई 2022 से होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर छात्र अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
UET 2022 Admit Card: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के शुरू हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के प्रवेश पत्र/हाल टिकट जल्द ही वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी होने वाले हैं। 15 जुलाई से देशभर में शुरू हो रही सीयूईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक-दो दिन में ही जारी कर दिए जाएंगे। स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी को देश के कई विश्वविद्यालयों द्वारा अपना गया है। यानी 12वीं पास करने के बाद जो छात्र कॉलेज में प्रवेश लेना चाहेंगे उन्हें सीयूईटी से होकर गुजरना होगा। सीयूईटी 2022 का आयोजन 15 जुलाई 2022, 16 जुलाई 2022, 19 जुलाई 2022, 20 जुलाई 2022, 4 अगस्त 2022, 5 अगस्त 2022, 6 अगस्त 2022, 7 अगस्त 2022, 8 अगस्त 2022 और 10 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
कुछ खबरों में सीयूईटी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर 9 जुलाई को ही जारी किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने के वक्त वेबसाइट cuet.samarth.ac.in नहीं खुली जिससे अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। इधर प्रवेश परीक्षा के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है ऐसे में जिनका पेपर 15 जुलाई को है वे 9 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में रहे।
आपको बता दें कि सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन तिथि 26 जून तक बढ़ा दी गई थी। जिन छात्रों ने अभी तक सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन न कराया हो वे रविवार तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली बार हो रही इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
सीयूईटी परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 86 यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी और रिजल्ट 20 अगस्त तक जारी हो जाएंगे।
सीयूईटी 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल 2022 से 6 मई 2022 तक हुए थे। जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे जल्द ही अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
No comments:
Write comments