शिक्षक भर्ती के रिजल्ट के लिए घेरा PNP कार्यालय, संशोधित रिजल्ट के इंतजार में फंसी 1894 पदों पर भर्ती
प्रयागराज। एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि संशोधित रिजल्ट के इंतजार में भर्ती फंसी हुई है और जिम्मेदार विभाग स्थिति स्पष्ट करने को तैयार नहीं हैं।
सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा परीक्षा का परिणाम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 15 नवंबर 2021 को जारी किया था। कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि उन्हें कम अंक मिले हैं। शासन के आदेश पर इसकी जांच हुई तो शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए। पीएनपी की ओर से तक संशोधित परिणाम जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया और संशोधि परिणाम शीघ्र करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में परिधी वर्मा, शिखा सिंह, सीपी सिंह सिंगरौर, हर्ष राज शामिल रहे।
No comments:
Write comments