छात्र - छात्राओं की ई-मेल आइडी गड़बड़, सत्यापन के निर्देश, यूपी बोर्ड ने मुख्यमंत्री की 100 दिन कार्ययोजना में कराई थी तैयार
प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में शुरुआती 100 दिन की कार्ययोजना के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के छात्र-छात्राओं की आनन फानन बनवाई गई ई-मेल आइडी में गड़बड़ियां सामने आई हैं। कुछ जिलों से एक ही विद्यार्थी के नाम पर पूरे विद्यालय के छात्रों की ई-मेल आइडी बना दी गई है। इसके अलावा भी त्रुटियां हैं। यह स्थिति सामने आने पर यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को ई-मेल आइडी अविलंब सत्यापित कराकर ठीक कराने के निर्देश दिए हैं।
बोर्ड की परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आइडी तैयार कराने के निर्देश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिए गए थे। जिस समय यह कार्य शुरू किया गया, उस समय विद्यालयों में परीक्षा के बाद अवकाश हो चुका था, जिससे विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यालयों में नहीं थी। इस कार्य की शासन निगरानी कर रहा था, ऐसे में प्रधानाचार्यों पर ई-मेल आइडी तेजी से बनाने का दबाव था । दबाव में प्रधानाचार्यों ने रिकार्ड बनाते हुए विद्यार्थियों की ई-मेल आइडी तैयार करा दी, लेकिन अब उसमें गड़बड़ी सामने आई हैं। जिन विद्यालयों से एक या दो चार विद्यार्थियों के नाम पर सभी की ई-मेल आइडी बना दी गई है, वहां सभी विद्यार्थियों की ई-मेल बनाए जाने की मंशा ही पूरी नहीं हुई। अब इस गड़बड़ी को अविलंब दुरुस्त कराने के निर्देश बोर्ड सचिव ने दिए हैं। इसके अलावा हाईस्कूल पास हुए तमाम विद्यार्थी प्रदेश के बाहर दूसरे बोर्ड के विद्यालयों में चले गए हैं। इसके अलावा कक्षा 11 में तमाम विद्यार्थी दूसरे प्रदेशों के बोर्डों से भी आए हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सत्यापन कराते हुए ई-मेल आइडी शत-प्रतिशत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments