प्रदेश के 400 महाविद्यालय बीएड काउंसिलिंग से बाहर, जानिए क्यों?
परफार्मेस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले प्रदेश के करीब 400 महाविद्यालयों को बीएड काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया है। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय 15 सितंबर के बाद काउंसिलिंग कराने की तैयारी में है, जिसमें इन महाविद्यालयों को सीट आवंटन नहीं होगा।
एनसीटीई ने परफार्मेस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी थी। इसमें बीएड महाविद्यालयों को जमीन, क्षेत्रफल, तैनात शिक्षक, छात्रों की संख्या आदि का ब्योरा मांगा था। पिछले वर्ष तक 400 महाविद्यालयों की ओर से यह ब्योरा नहीं दिया गया।
एनसीटीई ने कार्रवाई की तैयारी की तो संचालक सुप्रीम कोर्ट चले मगर वहां से भी राहत नहीं मिली। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, बीते दिनों हुई बैठक में आदेश दे दिया कि ऐसे महाविद्यालयों को सत्र 2022-23 की काउंसिलिंग में नहीं शामिल करें।
No comments:
Write comments