DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, August 24, 2022

बाबुओं के तबादलों में संशोधन फिर भी खामियां, महानिदेशक कराएंगे त्रुटियों का परीक्षण, आंदोलन स्थगित

बाबुओं के तबादलों में संशोधन फिर भी खामियां, महानिदेशक कराएंगे त्रुटियों का परीक्षण, आंदोलन स्थगित



लखनऊ। शिक्षा विभाग के समूह के तबादलों में त्रुटियां दूर न होने के विवाद पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने खुद परीक्षण कराने की बात कही है। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशालय में मंगलवार से क्रमिक धरना शुरू करने वाले यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाकर उनकी बात सुनी। साथ ही प्रत्येक अनियमित स्थानांतरण की आपत्ति का परीक्षण अपने स्तर से करकर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद एसोसिएशन ने दस दिन के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है।



किसी की ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही तो कोई पद खाली न होने से भटक रहा

शिक्षा विभाग के समूह ग के तबादलों में अब भी खामियां


लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के समूह ग के तबादलों में हुई गड़बड़ियां दूर नहीं हो पा रहीं करीब सौ से अधिक तबादलों की गड़बड़ियां सुधारी गई हैं। चार बाबुओं को निलंबित करने के लिए चार्जशीट दी गई है, फिर भी बड़ी संख्या में खामियां बरकरार हैं। किसी की ज्वाइनिंग नहीं हो रही तो कोई पद खाली न होने से भटक रहा। कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के देवक तक रुके हैं। कर्मचारी भटक रहे हैं, लेकिन तबादलों की तर्कसंगत त्रुटियाँ नहीं सुधारी जा रहीं।


जिलो में अलग-अलग कर्मचारियों ने  अपनी दिक्कतें गिनाई है। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले 200 से अधिक गड़बड़ियां बताई थीं। इन पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने 124 गड़बड़ियां दूर करने का दावा किया था, लेकिन करीब 100 तबादले ही दुरुस्त किए गए और उनमें भी गड़बड़ियां कर दी गई हैं।


वरिष्ठ को दे दिया कनिष्ठ पद

डीआईओएस गाजीपुर कार्यालय में वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार का गाजीपुर में ही जीजीआईसी गंगोली में कनिष्ठ लिपिक पद पर तबादला कर दिया गया। अब उनकी कनिष्ठ पद पर भी ज्यॉइनिंग हो नहीं रही और उनका वेतन भी फंसा है।


ऐसी जगह तबादला जहां पद ही नहीं

लखनऊ में वरिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार का तबादला जीजीआईसी सिंगारनगर से बीएसए कार्यालय में किया गया था। वहां जगह न होने पर संशोधित तबादला आदेश में उन्हें जीजीआई माल स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन वहां भी जगह नहीं। ऐसे में वे भटक ही रहे हैं।


संशोधन में जहां से हटाया, फिर वहीं भेजा

डीआईओएस कार्यालय हरदोई में तैनात प्रदीप कुमार का तबादला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई किया गया था। वहां पद खाली न होने पर उन्होंने जिले में कहीं और तबादले की गुहार लगाई तो उनका आदेश संशोधित कर विद्यालय का नाम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हरदोई करके स्थानांतरित कर दिया। यानी सिर्फ बालिका की जगह कन्या कर दिया, लेकिन विद्यालय वही रहा।


त्रुटि सुधारी तो जिले से बाहर कर दिया

डीआईओएस कार्यालय बरेली में तैनात इदरीश अहमद का तबादला कार्यालय उप शिक्षा निदेशक बरेली में जिन धीरज शर्मा के स्थान पर किया गया, उस नाम का वहां कोई था ही नहीं इसलिए तबादले में संशोधन करके अब इदरीश को जीजीआईसी शाहजहांपुर भेज दिया गया है। अब इदरीश ने प्रत्यावेदन दिया है कि उनका बरेली के आंवला स्थित जीजीआईसी में रिक्त पद पर तबादला करा दिया जाए।

No comments:
Write comments