अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण समय से पूरा करें
लखनऊ। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने निर्माणाधीन 18 अटल आवासीय विद्यालयों का काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 से इन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू होना है। वे मंगलवार को विधानभवन स्थित तिलक हॉल में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य की अनिवार्य रूप से थर्ड पार्टी जांच कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक की। विशेष सचिव पीपी सिंह ने बताया कि यह योजना प्रदेश के 41 जिलों में लागू है, जिसमें 25.04 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। बाकी 34 जिलों में भी इस योजना की सहमति कर्मचारी राज्य बीमा निगम को प्रेषित कर दी गई है। ब्यूरो
No comments:
Write comments