इंटर प्राइवेट परीक्षा का फॉर्म हुआ खत्म, भटक रहे छात्र
प्रयागराज : इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी राजकीय इंटर कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन किसी स्कूल में फॉर्म नहीं बचा है। दरअसल प्रतियोगी छात्रों का केंद्र होने के कारण प्रयागराज में बड़ी संख्या में ये छात्र इंटर प्राविधिक कला में एक विषय से आवेदन कर देते हैं।
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक कला विषय की भर्ती में प्राविधिक कला मान्य होने के कारण ऐसा होता है। यही कारण है कि जिले के जिन 15 राजकीय स्कूलों को इंटर के 400-400 प्राइवेट छात्रों के फॉर्म अग्रसारित करने के लिए केंद्र बनाया गया था, उनमें सारे आवेदन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र इंटर का फॉर्म नहीं भर सके हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाफामऊ में तो सीटें भरने की नोटिस चस्पा की गई है।
No comments:
Write comments