खेल के मैदान में प्रतिभा दिखाएंगे परिषदीय शिक्षक, खेल दिवस पर होगा आयोजन
प्राथमिक विद्यालयों में नौनिहालों को ककहरा रटाने वाले गुरुजी अब खेल के मैदान में हॉकी व फुटबॉल जैसे खेल खेलते नजर आएंगे। खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं नहीं बल्कि शिक्षकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करनी होगी।
प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। शिक्षा निदेशक (बेसिक) के आदेशानुसार इस बार 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित करनी हैं।
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा हालांकि, इसमें वहीं शिक्षक प्रतिभाग करेंगे जो स्वेच्छा से प्रतियोगिता में शामिल होना चाहेंगे।
No comments:
Write comments