CUET UG Result 2022: सितंबर में जारी हो सकता है संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, छात्र cuet.samarth.ac.in पर कर सकेंगे चेक
सीयूईटी 2022 का रिजल्ट स्कोरकार्ड के फॉर्म में ऑनलाइन जारी किया जाएगा। रिजल्ल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर पर प्राप्त कर सकते हैं।
CUET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) यूजी 2022 का रिजल्ट सितंबर के पहले पखवारे में जारी किया जा सकता है। हलांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी का आयोजन 6 चरणों में किया गया है जिसमें छठवें चरण की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को पूरी होगी।
पहले सीयूईटी की परीक्षाएं दो चरणों में पूरी होनी थीं लेकिन तकनीकी दिक्क्तों के चलते परीक्षाएं स्थगित और रद्द करनी पड़ी थीं जिसके चलते यह परीक्षा अब 6 चरणों में पूरी हो रही है।
सीयूईटी 2022 का रिजल्ट स्कोरकार्ड के फॉर्म में ऑनलाइन जारी किया जाएगा। रिजल्ल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर पर प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे CUET UG 2022 Result :
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर जाएं और CUET UG 2022 Results के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि सूचनाओं से लॉगइन करें।
अब रिजल्ट यानी स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।
भविष्य की जरूरत के लिए छात्र इसे प्रिंटआउट भी करा सकते हैं।
कुछ दिन पहले ही एनटीए के अफसर ने मीडिया को बताया कि था कि सीयूईटी का रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई। माना जा रहा है कि 7 सितंबर तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा जाएगा। इसके बाद किसी भी वक्त रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
No comments:
Write comments